क्या सच में कोई डॉक्टर ये कर सकता है??

कल सुबह हमारे घर में हर्षु (एक छोटा बच्चा) उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई या हम पी.जी.आई बाल चिकित्सा अस्पताल ले गए उसे दिखाने, जहां सुबह वाले डॉक्टर ने दवा भी दी और हम वापस घर आ गए। पर बच्चे का बुखार दोपहर में फिर से तेज हो गया और बच्चा बहुत रोने लगा। भूत कोशिश की संभालने की दवा भी दी पर बुखार उतर ही नहीं रहा था। फिर रात को 10 बजे हम दुबारा हॉस्पिटल ले गए पहले तो हम काफी देर से खड़े रहे किसी डॉक्टर ने हमें देखा तक नहीं थोड़ी देर बाद जब हम खड़े ही रहे एक लेडी डॉक्टर आती है और कहती है आपको क्या हुआ है..बताया उसे बच्चे का बुखार नहीं उतर रहा और उसने ये सुनते ही बोल दिया जो मेडिसिन सुबह दी है वही मेडिसिन दे के बचे को ठंड में बिठा दूंगी। क्या सच है मेरे बच्चे की उम्र 1 साल है उसे कोई डॉक्टर बाहर बिठा सकता है?? पहले तो मुझे समझ नहीं आया क्या यहां के हमने गलती की है जो ये प्रतिक्रिया दे रही है। एक डॉक्टर का कहना है सिर्फ बुखार में हम क्या इलाज करें। बाल चिकित्सा इतना बड़ा अस्पताल बच्चों के लिए ही बनाया गया है तो क्या बुखार होने पर इलाज नहीं दिया जाएगा? क्या आप लोगो को डॉक्टर का ये व्यवह...